अंचलाधिकारी गोईलकेरा की अध्यक्षता में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में बैठक आयोजित

Advertisements
Advertisements

चाईबासा:- अंचलाधिकारी गोईलकेरा की अध्यक्षता में गोईलकेरा एवं गुदड़ी प्रखंड के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,राजस्व कर्मचारी, सी.आर.पी, बी.आर.सी, मुंडा-मानकी, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

बैठक में अंचलाधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया कि राज्य सरकार के सकारात्मक पहल के तहत स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। जिसे हेतु सभी स्कूलों के बच्चों का जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु और तेजी लाने की आवश्यकता है l दोनों प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रोड मैप तैयार करते हुए सी.आर.पी एवं बी.आर.सी को स्कूलों में टैग करेंगे l सी.आर.पी, बी.आर.सी का यह दायित्व होगा सभी बच्चों के अभिभावकों से आवेदन करायेंगे l ताकि बच्चों का जल्द से जल्द जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके l प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक का आयोजन करेंगे तत्पश्चात प्रधानाध्यापक अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक के साथ बैठक का आयोजन करेंगे और बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित दस्तावेज अभिभावकों से स्कूल मे जमा करने हेतु निर्देशित करेंगे। सभी मानकी – मुण्डा को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी बच्चों और अभिभावकों को सूचित करेंगे कि जिन का जाति प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना है वे जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु संबंधित दस्तावेज अपने-अपने स्कूल में जमा करेंगे।

You may have missed