सामाजिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण बच्चों को तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम के द्वारा पठन-पाठन की सामग्री का किया गया वितरण

0
Advertisements

तांतनगर: कहते हैं “पढ़ेगा इंडिया, तो बढ़ेगा इंडिया” इसी बात को ध्यान में रखते हुए सामाजिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री कोपी एवं कलम का वितरण तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम के द्वारा किया गया। विदित हो कि तांतनगर प्रखंड के कासिया पंचायत के हरिबेड़ा ग्राम में छोटे-छोटे बच्चों के बीच तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम के द्वारा शिक्षा का जोत जलाते हुए शिक्षा का महत्व को समझाते हुए ग्रामीण बच्चों को समझने का प्रयास किया कि कोई भी बच्चा कल पढ़ लिख कर देश हित के लिए कुछ भी कर सकता है, जरूरत है उन्हें अध्ययन करने की।

Advertisements

उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू की चर्चा करते हुए कहा कि वे भी ग्रामीण क्षेत्र जन्म लेने और निवास करने वाली एक छोटी सी बच्ची थी, जो अपने अध्ययन से और अध्ययन के साथ-साथ समाज उपयोगी कार्यों में अपना रुझान को दिखाते हुए देश की राष्ट्रपति बनी है। आप सभी कल देश के भविष्य बन सकते हैं, आप सभी पढ़ लिख कर डॉक्टर, इंजीनियर, डीसी, एसपी और भी बड़े-बड़े पदाधिकारी बन सकते हैं। वितरण के कार्यक्रम में अभिभावक गणों ने भी उनकी बातों पर गहरी रूचि ली और अभिभावकों का भी कहना है कि हम पढ़े या ना पढ़े लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे।

उपस्थित अभिभावकों ने ओपी प्रभारी श्री राम को धन्यवाद दिया कि इस तरह का कार्य करके हम सबों के बीच शिक्षा का महत्व को समझा रहे हैं, हम सबों को अंधविश्वास से दूर रहने की बातें कर रहे हैं, सचमुच हम सबों के लिए बड़ा ही खुशी का दिन है। इस वितरण समारोह में ओपी प्रभारी के अलावे थाना के स0अ0नि0 उमेश कुमार सिंह एवं जवान उपस्थित रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed