फेमेक्स कार्यक्रम के तहत रैफ ने साकची और मानगो में चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधारोपण
जमशेदपुर: रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) जमशेदपुर 106 बटालियन की ओर से छह दिवसीय फेमेक्स कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तीसरे दिन रैफ के जवानों ने साकची और मानगो में स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के तहत सार्वजनिक इलाकों में साफ सफाई की गई. साफ सफाई करने के बाद पौधारोपण भींकिया गया. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता मार्च भी निकाला गया. वहीं लोगों से अपील की गई कि वे अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखे. मौके पर मौजूद 106 बटालियन डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति ने बताया कि यह अभियान सोमवार से शुरू हुए है जो कि शनिवार तक चलेगा. इस अभियान में जवान कई तरह के कार्यक्रम करेंगे जिसमे फ्लैग मार्च और सफाई अभियान भी शामिल है. हर दिन अलग अलग इलाकों में अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर बबलू थापा, संजय सरकार, एसआई बाल कृष्ण, एसआई कमल किशोर विश्वास और जवानों के अलावा स्थानीय थानों के अधिकारी मौजूद रहे.