जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की हुई शुरुआत, मरीजों को मिलेगा लाभ
जमशेदपुर : आज जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की शुरुआत की गई, कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन डॉ.साहिर पाल ,BDO प्रवीण कुमार, जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अंसारी के द्वारा किया गया। मौके पर मोजूद सिवल सर्जन शाहिर पाल ने कहा की यह एक नई और अच्छी शुरुवात है। आगे उन्होंने कहा की अल्ट्रासाउंड की सुविधा होने से अब CHC में गर्ववती महिलाओ का इलाज अच्छे से होगा और बच्चे के जन्म के समय बच्चा और माँ दोनों स्वास्थ् रहेंगे। वही उपस्थित BDO प्रवीण कुमार ने कहाँ की यह एक अच्छा प्रयास किया गया है जूसगसलाई स्वस्थ केंद्र के द्वारा अब यहाँ सरकारी रेट में मरीजों का इलाज किया जाएगा।
जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अंसारी ने कहा की CHC मे पहले अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं थी पर अब होने के बाद हर मरीज और गर्ववाटी महिला आसानी से इसका लाभ ले पायेंगी। सैल्युट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने जिले की उपायुक्त विजया जाधव एवं जिले के सिविल सर्जन साहिर पाल का आभार जताया है। उन्होंने बताया की यह जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र की एक बहुप्रतीक्षित माँग थी।
इसकी शुरुआत हो जाने से आस पास के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड पी पी डी मोड के माध्यम से किया जायेगा और जिससे यहाँ के मरीजों को काफी मदद मिलेगी। मौके पर जिले के सिविल सर्जन साहिर पाल ,BDO प्रवीण कुमार ,जुगसलाई के प्रभारी डॉ अंसारी एवं सैल्युट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी सहित डॉक्टर कर्मचारी शामिल रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन लेखा प्रबंधक राखी श्रीवास्तव ने किया।