उज्जवल आदित्य-तनिष्का गायत्री शिक्षा निकेतन के स्कूल टॉपर बने


आदित्यपुर :- सीबीएसई 12वीं के आज घोषित रिजल्ट में आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में कुल 188 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. परीक्षा में संयुक्त रुप से 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उज्जवल आदित्य व तनिष्का कुमारी स्कूल टॉपर बने हैं. जबकि 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले यश करण द्वितीय तथा 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली पल्लवी झा को तृतीय टॉपर घोषित किया गया है. जबकि पुष्कर कुमार चतुर्थ तथा अनंत खीरवला पाँचवें स्थान पर रहे. उल्लेखनीय है कि स्कूल टॉपर उज्जवल आदित्य जेईई मेन परीक्षा में 99.98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झारखंड के द्वितीय टॉपर तथा जमशेदपुर के प्रथम सिटी टॉपर बन चुके हैं. वहीं, स्कूल टॉपर तनिष्का कुमारी नीट की परीक्षा उतीर्ण कर डॉक्टर बनना चाहती है.
सीबीएसई 10वीं की स्कूल टॉपर बनी मुस्कान
सीबीएसई 10वीं के आज घोषित रिजल्ट में गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में स्कूल के कुल 260 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मुस्कान कुमारी को स्कूल टॉपर घोषित किया गया है. जबकि 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले ऋषभ मिश्रा को द्वितीय टॉपर, 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रिंस कुमार को तृतीय, 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले राज रोशन को चतुर्थ तथा 90.08 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मनोज कुमार महतो को पंचम स्कूल टॉपर घोषित किया गया है. सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को दिया है.
स्कूल की अधिष्ठात्री गायत्री देवी एवं सचिव अभियंता सत्यप्रकाश सुधांशु ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी है.


