नाथ विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन यूजीसी के नियमों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत उदयपुर गांव को लिया गोद
जमशेदपुर : श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने संयुक्त रूप से प्रति कुलाधिपति गुरुदेव महतो, कुलपति डॉ. गोविंद महतो , एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मी महतो तथा कुलसचिव सुधांशु शेखर महतो के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत उदयपुर गांव को दत्तक ग्रहण (गोद) लिया। यह कार्य उदयपुर गांव (पोस्ट गम्हरिया, जिला सराइकेला खरसावां) में एक बैठक के द्वारा की गई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बोकेश्वर महतो ने किया ।
इस बैठक में पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार, परेश महतो, मंगल हेंब्रम, सविता देवी, जयंती महतो ,मानी बास्के तथा बैकुंठ महतो उपस्थित थे । इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय जैसे- उदयपुर गांव की शिक्षा , महिला सशक्तिकरण ,शराब के खिलाफ अभियान, नशा मुक्ति, गांव में साफ-सफाई तथा उदयपुर गांव के युवाओं के लिए रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित लोगों ने गहन चर्चा किया।
विश्वविद्यालय तथा कालेज द्वारा उदयपुर गांव के दत्तक ग्रहण (गोद) की प्रक्रिया पर बात करते हुए कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने कहा कि आज श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन यूजीसी के नियमों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत उदयपुर गांव को गोद लिया है अब श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन उदयपुर गांव की शिक्षा , महिला सशक्तिकरण , शराब के विरुद्ध अभियान , नशा मुक्ति, ग्रामीण साफ-सफाई तथा युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव प्रयास होगा कि हम उदयपुर गांव की समय-समय पर सहायता करते रहे। इस अवसर पर बङी संख्या मे गांव के लोग उपस्थित थे ।