कोरोना महामारी से बचाव के लिए ” दो गज की दूरी – मास्क है जरूरी ” एक मात्र विकल्प : सिद्धार्थ

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बिहार सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण कोविड-19 से संबंधित नया गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने हेतू वरीय पदाधिकारी बिक्रमगंज भूमि उप समहर्ता मधुसूदन प्रसाद , काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार , अंचलाधिकारी रवि राज , थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रखंड काराकाट के विभिन्न बाजार गोड़ारी , जमुआ , करूप ,जयश्री, मोथा,काराकाट, जोरावरपुर , बगनाहा , सकला, कुसी, चौंगाई, कुरूर सहित अन्य गांवों में ध्वनिविस्तारक यंत्रों से पहले प्रचार – प्रसार कराया गया । उसके उपरांत सभी पदाधिकारियों के द्वारा पूरी सख्ती के साथ सभी बाजार को शाम 04 बजे बंद कराया गया और सख्त निर्देश दिया गया कि कोई भी दुकान(मेडिकल एवं अन्य आवश्यक दुकानों को छोड़कर) शाम 04 बजे तक खूला रहेगा । तो उसके विरुद्ध दुबारा पकड़े जाने पर उस दुकानदार के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई की जाएगी ।मौके पर वरीय पदाधिकारी भूमि उप समहर्ता बिक्रमगंज मधुसूदन प्रसाद , काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार, अंचलाधिकारी रवि राज थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , शिक्षक अनिल कुमार पासवान , संजय कुमार , संजय सिंह , प्रेरक श्याम बिहारी ,पुलीस प्रशासन एवं बाईक से गस्ती करते हुए पुलिस कर्मी लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार दिसंबर में मेगा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है, कल से विभिन्न शहरों में रोड शो होंगे...

You may have missed