दो तिहाई पदों पर नवनिर्वाचित मुखिया ने जमाया कब्जा

Advertisements
Advertisements

संझौली(रोहतास):- प्रथम चरण के 24 सितंबर को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई उम्मीदवार अपने-अपने भाग आजमा रहे थे लेकिन 26 सितंबर को हुई मतगणना ने किसी के माथे पर ताज पहनहाई तो किसी के पैर के नीचे जमीन खिसकायी। इस चुनाव में सफलता पर नजर डाले तो 6 पंचायतों से 4 पंचायतों में नए उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया। वही सरपंच पद 6 में से 4 पदों पर नए प्रत्याशियों ने दखल जमाया। जबकि बीडीसी 8 पदों में से 4 पदों को नए प्रत्याशियों ने झटक लिया। वही मतगणना के रुझान पर नजर डाले तो निर्वाचन कार्यालय के अनुसार चांदी इंग्लिश पंचायत से मुखिया पद के लिए मिथिलेश सिंह ने 1475 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी जनार्दन सिंह को 151 मतों से पराजित किया। जबकि जनार्दन सिंह को 1384 मत मिले। करमैनी पंचायत से सुभाष चंद्रा ने 957 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगदीश पाल को पराजित किया। सुभाष चंद्रा को 2192 मत जबकि जगदीश पाल को 1235 मत प्राप्त हुआ। मझौली पंचायत से जितेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अनिल कुमार को 520 मतों से पराजित कर कुर्सी पर कब्जा जमाया , सिंह को 2084 जबकि अनिल कुमार को 1564 वोट प्राप्त हुए। अमेठी पंचायत से चंद्रहास कुमार ने 97 मतों से बढ़त बनाते हुए कुर्सी पर दखल जमाया। चंद्रहास कुमार को 1133 मत जबकि उत्तम कुमार को 1086 मत प्राप्त हुए हैं। वही उदयपुर पंचायत में संगीता चौधरी ने 170 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी दी हैं , संगीता चौधरी को 1249 मत जबकि संध्या कुमारी को 1079 मत प्राप्त हुआ है। संझौली पंचायत से कमला देवी ने 535 मतों से मुन्नी कुमारी को झटका देते हुए कुर्सी पर कब्जा जमाया। कमला देवी को 2211 मत जबकि मुन्नी कुमारी को 1676 मत प्राप्त हुआ है

Advertisements
Advertisements

सरपंच—-
सरपंच के आंकड़ों पर नजर डाले तो चांदी इंग्लिश पंचायत से सुनील कुमार चौधरी ने 206 मतों से राजेंद्र राय को पराजित किया। चौधरी को 1689 मत जबकि राजेंद्र राय को 1483 मत प्राप्त हुआ हैं। करमैनी पंचायत से सुनील कुमार ने 68 मतों को बढ़त बनाकर श्री भगवान ठाकुर को पराजित किया है। सुनील कुमार चौधरी को 1421 मत जबकि श्री भगवान ठाकुर को 1353 मत प्राप्त मिला हैं। पिछले तीन बार से सरपंच रही मझौली पंचायत से विभा देवी ने अपने प्रतिद्वंदी को 872 मतों से पताका फहराया। विभा को 1951 मत जबकि बिपिन बिहारी को 1079 मत लेकर ही संतोष करना पड़ा। अमेठी पंचायत से बांके बिहारी राम ने 317 मतों से झंडा फहराया। बाके राम को 1306 मत जबकि अमिताभ बच्चन को 989 मत हासिल हुआ है। उदयपुर पंचायत से नीतू कुमारी ने मात्र 13 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को हराकर शंख बजाया। कुमारी को 977 मत जबकि पूनम देवी को 964 मत प्राप्त हुए। संझौली पंचायत से शीला रानी ने 984 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पछाड़कर कुर्सी पर कब्जा जमाया। रानी को 1833 मत जबकि अनीता देवी को 849 मत प्राप्त हुए।

See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

बीडीसी—-

पंचायत समिति सदस्यों में विजई उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस प्रकार है। चांदी इंग्लिश पंचायत से डॉ मधु कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी को 374 मतों से झटका देते हुए कुर्सी पर कब्जा जमाया। मधु को 1568 मत जबकि शीला देवी को 1194 मत प्राप्त हुए है। मझौली पंचायत से इंद्रासन देवी ने 9 मतों से झटका देते हुए ताज पर कब्जा जमाया। देवी को 1137 मत जबकि सरिता कुमारी को 1128 मत प्राप्त हुए हैं। अमैठी पंचायत से पूर्व बीडीसी सदस्य अरुण कुमार ने 815 मत लेकर जीतन राम को 52 मतों से पराजित किया है। राम को 763 मत प्राप्त हुआ है। उदयपुर पंचायत से शैदा खातून ने 374 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर पताका फहराया है। खातून को 1825 मत जबकि गणेश प्रसाद को 1451 मत प्राप्त हुआ हैं। संझौली पंचायत पूर्वी से मनोज कुमार ने 169 मत से अपने विपक्षी को हराकर कुर्सी पर कब्जा जमाया। मनोज को 729 मत जबकि विमलेश कुमार को 560 मत प्राप्त हुए।संझौली पश्चिमी से नेहा कुमारी ने 850 मत जबकि विपक्षी आशा देवी को 630 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार नेहा ने 220 मतों से बढ़त बनाते हुए देवी को पटकनी दी है , करमैनी पंचायत पूर्वी से समीर चंद ने 386 मतों से जगदेव सिंह को पराजित किया है , समीर चंद को 938 मत जबकि जगदेव सिंह को 552 मत प्राप्त हुआ।

जिप सदस्य–
जिप सदस्य उम्मीदवार वंदना राज ने अपने प्रतिद्वंदी दिनेश पटेल को 2404 मत से नसीहत देते हुए पताका फहरायी हैं। वंदना राज को 6539 मत जबकि दिनेश पटेल को 4138 मत लेकर संतोष करना पड़ा है।

You may have missed