कचरा फेकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई हुए घायल , एक पक्ष ने लगाया फायरिंग का भी आरोप

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती विकास कालोनी में कचड़ा फेकने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनो पक्षों के बीच तलवारबाजी भी हुई. इस घटना में दोनो पक्ष से छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों मे एक पक्ष से गोविंद मिश्रा, त्रिभुवन मिश्रा, प्रेम कुमार मिश्रा, और शीला देवी शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से मुख्तार सिंह और उसके बेटे गुरजीत सिंह को चोट आई है. घटना की सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल त्रिभुवन मिश्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे टीएमएच रेफर किया गया है. घटना के संबंध में एक पक्ष से गोविंद मिश्रा ने बताया कि एक खाली जमीन पर गोबर फेकने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसके बाद गुरजीत सिंह के अलावा अन्य 20 से 25 लोगों ने मिलकर उसके घर में घुसकर मारपीट की. सभी के पास कृपाण और अन्य हथियार थे. वहीं गुरजीत का कहना है कि उसने गोबर फेकने को माना किया तो सभी ने मिलकर उसपर हमला कर दिया. गुरजीत ने आरोप लगाया कि उसपर फायरिंग भी की गई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर गोली लगने की पुष्टि अभी तक नही हुई है. गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. पूर्व में भी दोनो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई थी. थाना में दोनो पक्ष में समझौता हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed