गोलमुरी में पुराने विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में भीड़े, एक घायल
Advertisements
जमशेदपुर:- गोलमुरी के नामदा बस्ती लाइन नंबर एक के रहने वाले सत्येंद्र सिंह और आदित्य कुमार के बीच आज दोपहर को पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. घटना में आदित्य को गंभीर चोटें आयी है जिसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर अस्पताल में आदित्य ने बताया कि एक दिन पहले पड़ोसी सत्येंद्र के पिता के साथ विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर आज सत्येंद्र घर पर आया था उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान उसने दांत से गाल को काट दिया. इसके बाद मामला गोलमुरी थाने तक पहुंचा था. थाने में पुलिस ने आदित्य को एमजीएम थाने में जाकर इलाज कराने को कहा.
Advertisements