उलीडीह में महिला से दो बदमाशों ने की चेन की छिनतई

Advertisements

जमशेदपुर :- उलीडीह थाना क्षेत्र के पटेलपथ में आज शाम दो बदमाशों ने महिला के गले से तब सोने की चेन की छिनतई कर ली, जब महिला एक मकान में जाकर बाहर से बेल बजा रही थी. इस बीच ही दो बदमाश पीछे से आए थे और उसके गले से सोने के चेन की छिनतई कर ली. घटना के बाद महिला बदमाशों से भीड़ गयी थी, लेकिन बदमाश आधी चेन लेकर फरार होने में सफल रहे.

Advertisements

रेकी के बाद दिया घटना को अंजाम

जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे यह साफ लग रहा है कि पटेल पथ की रहने वाली रेखा शर्मा की पहले दोनों बदमाशों ने रेकी की थी. उसके बाद मौका लगते ही गले पर हाथ डाला और अपनी मंशा में कामयाब हो गये. रेखा ने बताया कि वह अखंड ज्योति पुस्तक लेकर कंचन बिहार में हरेंद्रनाथ झा के घर पर गयी हुई थी. इस बीच ही घटना घटी. घटना के बाद उसने इसकी जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी थी. इसके बाद वह विकास सिंह के साथ उलीडीह थाने पर गयी और घटना की शिकायत की.

See also  महाकुंभ 2025: रथ पर बैठने को लेकर मॉडल हर्षा रिछारिया विवादों में, संतों ने जताई आपत्ति

You may have missed