ईचागढ़ में ढलाई गिरने से दो मजदूर मलवे में दबे, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- ईचागढ़ करलाबेड़ा में काम करने के दौरान ही दो मजदूरों पर रेक की ढलाई गिर गयी. घटना में दोनों मजदूर मलवे के नीचे दब गये थे. सूचना पर लोगों ने दोनों को मलवे के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए इचागढ़ पीएससी में भर्ती कराया गया था. यहां पर मरहम पट्टी करने के बाद डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया.
Advertisements

पति-पत्नी हैं दोनों घायल मजदूर
घायल दोनों मजदूर पति और पत्नी हैं. इसमें पति का नाम रजनी हेंब्रम हैं और पत्नी का नाम सीता हेंब्रम है. घायलों ने बताया कि दोनों ने रेक की ढलाई के नीचे से बांस का हटाने का काम किया जा रहा था. इस बीच ही ढलाई उनपर गिर गयी. घटना में दोनों मलवे के नीचे दब गये थे.
