स्कॉर्पियो पलट जाने से दो लोगों की मौत दो घायल

Advertisements

कोचस (रोहतास) :- प्रतिदिन कहीं ना कही ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है जिससे कि देखने और सुनने के बाद लोगों का रूह काप उठता है।ऐसे ही मामला सामने घटित हुआ है। प्रखंड क्षेत्र के डूईया गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रही स्कारपियो के पलट जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। भानस ओपी अध्यक्ष उपेंद्र नारायण यादव ने बताया कि यह घटना रात्रि को घटी है जब बरात से होकर वापस लौट रहे स्कॉर्पियो लेकर पीठवईया से अपने रूपीबांध के लिए जा रहे थे।

Advertisements

तभी डूईया के समीप तेज रफ्तार होने की वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और पलटी मार दी जिसमे शीलू कुमारी 14 वर्ष पिता पप्पू कुमार तथा दूसरा प्रकाश कुमार उम्र 8 वर्ष पिता चंदन चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य पर्वती देवी उम्र 28 वर्ष पति चंदन चौधरी तथा रूबी देवी उम्र 32 वर्ष पति ऋषि कुमार भड़सरा के गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलो महिलाओं को स्थानीय लोगों की मदद से कोचस पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया है। मृतक शीलू कुमारी पूरहरा के रूप में पहचान हुए हैं वहीं दूसरा प्रकाश कुमार बलथरी पंचायत के सतसा गांव के रूप मे पहचान हुई है। डॉक्टर ने दोनो मृत लोगो को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया है। वही दोनों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

 

 

यह भी देखे:-

https://youtu.be/YJdlc_LonKs

You may have missed