सडक़ हादसे में दो घायल

Advertisements

Advertisements

कोचस(नगर):- हो रही दुर्घटनाओं को देख रोड पर चलने वाले भय से काप रहे है। फिर भी कहीं ना कहीं चालको से घटना होती जा रही है। थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ स्थित हरिहर डिहरा गांव के समीप टर्निंग के पास बुघवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये।प्रसूति को वापस छोड़ आ रहे एम्बुलेंस चालक नरेन्द्र कुमार ने घायलों को लेकर पीएचसी पहुंचे, जहाँ उनलोगों का इलाज किया गया।घायलों की पहचान राजपुर थाना के राजापुर निवासी गोरख पासवान व गोरख पासवान के रुप में की गई है।ये बारात से वापस अपने गाँव जा रहे थे। वही डॉक्टरों ने इलाज के बाद दोनों घायलों को स्थिति में सुधार आने के बाद घर को भेज दिया गया है।
Advertisements

Advertisements

