दो लड़कियों को सांप ने डंसा, एक की हालत गंभीर,आईजीएच रेफर
Advertisements
गुवा । नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा के नानक नगर की रहने वाली 24 वर्षीय खुशी नायक को अपने घरके पीछे सफाई करने के दौरान एक जहरीला सांप ने उसके पैर में डंस लिया। तुरंत ही लोगों ने उसे उठाकर गुवा सेल अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी तुरंत ही प्राथमिक उपचार कर खतरे से बाहर बताया। वही एक और लड़की गुवा के सेवा नगर की रहने वाली 26 वर्षीय सुजाता गोच्छाईत अपने घर पर जमीन पर सोई थी। अचानक से उसके घर पर एक जहरीला सांप ने उसके पैर में काट लिया। तुरंत ही घर के लोगों ने उसे उठाकर गुवा सेल अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक उपचार कर उसकी स्थिति को बिगड़ते देख तुरंत ही डॉक्टरों ने उसे आईजीएच राउरकेला अस्पताल भेज दिया।
Advertisements