पोटका में वज्रपात से दो की मौत, पेड़ के नीचे खड़े रहने के दौरान हुआ हादसा

0
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर से सटे पोटका थाना अंतर्गत मटकू पंचायत के तिलाईडीह में देर शाम तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 22 वर्षीय राहुल सरदार और 26 वर्षीय सोदरा सरदार शामिल है. वहीं घायलों में डेब्यू सरदार, शिवनाथ सरदार और दुलाल सरदार शामिल है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तेज बारिश के दौरान भारी बारिश से बचने हेतु गाँव के ही युवक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान जोरदार वज्रपात हुआ जिससे सभी बेहोश हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को विधायक संजीव सरदार के एम्बुलेंस से पोटका सीएचसी एवं गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया है . विधायक संजीव सरदार सदर अस्पताल पहुंचे एवं पीड़ित परिवार से मिल संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

Thanks for your Feedback!

You may have missed