अंकुरम पब्लिक स्कूल दावथ में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा ) :- दावथ बुढ़वा महादेव स्थित अंकुरम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रतिभा से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से प्रारंभ हुआ था। जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़, जोड़ी दौड़ , रिले दौड़, बोरा दौड़ , गणित दौड़, आंखाबंद दौड़, गुब्बारा ग्लास, लंबी कूद, रस्सी खींच, फुटबॉल कबड्डी, खो खो, गुब्बारा फोड़, एवं पानी भरना आदि का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे प्रिंस ,आशुतोष ,लालजी,सत्यम,शिवम, रत्नम,मोहित, प्रियंका, बेबी,खुशी ,नेहा,सलोनी,श्वेता,रौशनी, गुंजन, प्रिया, नैंशि,को विद्यालय के निर्देशक मनोज कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी है। बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद पर भी ध्यान दें। इसको देखते हुए विद्यालय में प्रति वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके। प्राचार्य धनेश कुमार ने कहा कि खेल से बच्चों को मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इससे बच्चे आज के प्रतियोगिता के युग के योग्य बनते है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने हर्षोल्लास एवं उत्साह से भाग लिया और आनंद प्राप्त की। इस मौके नियंत्रक चारोधाम मिश्रा , शिक्षक उत्तम कुमार,मयंक सिंह,कुशशर्मा,पवन कुमार, शिक्षिका शिल्पी कुमारी, डिम्पी कुमारी सहित कई मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed