दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘दंगल’ समपन्न हुआ

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर श्रीनाथ विश्वविद्यालय शनिवार को दो दिवसीय दंगल हुई आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के मध्य दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘दंगल’ समपन्न हुआ यह खेलकूद प्रतियोगिता इस अवसर पर कई आउटडोर और इंडोर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जैसे – बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरमबोर्ड इत्यादि । कैरमबोर्ड , बैडमिंटन तथा शतरंज का क्वार्टर फाइनल हुआ और इन प्रतियोगिताओं का अंतिम चरण संपन्न हुआ जिसमें – बैडमिंटन के सिंगल लड़की की प्रतियोगिता में प्रथम – प्रिया लक्ष्मी पूर्ति द्वितीय – प्रज्ञा राय तथा तृतीय – सींगो हेम्ब्रम ने कब्जा किया एवं बहुत से विजेताओं को पुरस्कार दिया गया
Advertisements
