चाईबासा में दो बाइक में टक्कर, एक घायल, एमजीएम रेफर
Advertisements
जमशेदपुर:- चाईबासा मेन रोड पर शनिवार की शाम दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में गुटूसाई के रहने वाले शंकर गोप गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिये चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के तत्काल बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर शंकर को देर शाम भर्ती कराया गया है. शंकर के बारे में बताया जा रहा है वे अपनी बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही रफ्तार में सामने से एक बाइक आयी और टक्कर मार दी. घटना के बाद दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति बाइक के साथ फरार हो गया, लेकिन वे सड़क पर गिर गये थे. घटना में उन्हें काफी चोटें आयी है.
Advertisements