गोलमुरी मस्जिद के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से की पर्स की छिनतई

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत गोलमुरी मस्जिद के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बर्मामाइंस कैलाश नगर निवासी पुष्पा मिश्रा से पर्स की छिनतई कर ली. बाइक से आए बदमाशों ने पीछे से आकर पर्स छीना और गोलमुरी की ओर फरार हो गए. इधर घटना के बाद पुष्पा ने मदद के लिए आवाज लगाई पर जब तक स्थानीय लोग बदमाशों का पीछा करते तब तक वह फरार हो चुके थे. पुष्पा ने गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कराया है. पुष्पा ने पुलिस को बताया कि वह कैलाश नगर स्थित अपने घर से पैदल ही गोलमुरी में डॉक्टर के पास जा रही थी. गोलमुरी मस्जिद के पास पीछे से बुलेट सवार दो बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए. पर्स में 5000 नकद और एक मोबाइल फोन था. हालांकि बाद में पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला ने बताया कि घटना के समय बदमाश किस बाइक पर सवार थे यह उसे याद नहीं. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Advertisements
See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

Thanks for your Feedback!

You may have missed