आरआईटी हाईवा कंपनी में फायरिंग में हथियार के साथ दो गिरफ्तार
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-06-at-2.43.53-PM.jpeg?fit=640%2C390&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/09/new-garg-stores-adv-1.jpg?fit=1920%2C1080&ssl=1)
आदित्यपुर । आरआईटी के हाईवा कंपनी में 4 जनवरी को फायरिंग और धमकी देने के मामले में पुलिस की ओर से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर आज भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में एमआईजी-18 का समीर कुमार झा और आदित्यपुर-2 एलआईजी-192 आदर्श भवन का सर्वजीत शर्मा शामिल है. मामले का उद्भेदन पुलिस की ओर से चंद घंटों में ही कर दिया गया है.
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/shiv-sai-construction.jpeg?fit=867%2C1137&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/04/gsn-2024.jpeg?fit=577%2C899&ssl=1)
पुलिस ने दोनों की गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, दो पीस जिंदा कारतूस, गोली के छर्रे, बाइक, मोबाइल आदि बरामद किया है. घटना के संबंध में हाईवा कंपनी के सहायक एचआर संजय कुमार गुप्ता की ओर से मामला दर्ज कराया गया था. सुरक्षा गार्ड के साथ गाली-गलौज करने और गेट नहीं खोलने पर फायरिंग करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनाई गई थी.
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-24-at-6.31.37-PM.jpeg?resize=100%2C100&ssl=1)