टाउनशिप में 5 दिनों से पानी को लेकर हंगामा।

Advertisements
Advertisements

मुसाबनी:- पूरा देश कोरोना संक्रमण से परेशान हैं। शारीरिक दूरी बनाए रखने की नसीहत दी जा रही है। लेकिन मुसाबनी के कुछ इलाके के लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्रचंड गर्मी में दिन-रात विभिन्न चापाकलों पर भीड़ जमा कर पानी भरते नजर आ रहे हैं,जबकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर ही होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लेकिन लोग पानी के लिए भीड़ एकत्र करने को मजबूर हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

Advertisements
Advertisements

मुसाबनी के विभिन्न इलाके में लोग चापाकल से पानी मजबूरी में भर रहे हैं, क्योंकि विगत पांच दिनों से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है, जिससे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। इस मामले की जानकारी जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू को दी गई, तो उन्होंने अपने स्तर से खराब पड़े पंप को मरम्मत कराने की कवायद शुरू कर दी है। विभागीय कर्मचारी पंप दुरुस्त करने के कार्य में लगे हैं, ताकि पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल किया जा सके।

लोगों ने बताया कि हरिजन बस्ती, कंपनी तालाब एरिया, डी लाइन, सी लाइन, बाजार एरिया, न्यू कॉलोनी, एटीएफ, मुसाबनी नंबर 2, मुसाबनी नंबर 1 आदि इलाके में करीब पांच दिनों से आपूर्ति नहीं की जा रही है। लोगों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा कमेटी बनाकर पानी सप्लाई की जाती है। कमेटी द्वारा हर घर से सौ-सौ रुपये चंदा लेकर इसमें काम करने वाले लोगों को मानदेय दिया जाता है। लेकिन लॉकडाउन अवधि में लोगों से चंदा कम मिल रहा है। कई लोगों ने पैसा देना बंद कर दिया है। जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। एसएन दे, पीके ग्वाला, तंगराज, लाल बिहारी पातर, जी कालिदी, राजेश कुमार, दीपक पातर आदि जोर-शोर से पंप दुरुस्त करने में जुटे हैं। उम्मीद है कि शनिवार से पानी मुसाबनी टाउनशिप में जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

You may have missed