बिष्टुपुर में युवती से मोबाइल छिनतई मामले में दो गिरफ्तार
Advertisements
जमशेदपुर :- बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से युवती से मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा था. उसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से आरोपियों तक पहुंची और छापेमारी करके दोनों को धर-दबोचा. जानकारी के मुताबिक 10 जून की घटना में गिरफ्तार किये गये आरोपी आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का रहने वाला इशाक अंसारी उर्फ किस्मत अंसारी और आदित्यपुर रोड नंबर 10-11 का रहने वाला विनीत कुमार सिंह उर्फ विक्की शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने लूट की मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.
Advertisements