Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ निवासी वरिष्ठ समाजसेवी श्यामबिहारी सिंह उर्फ विधायक जी के तेरहवीं पर दावथ में उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।श्रद्धांजलि सभा में बिहार के प्रसिद्ध गीतकार मनोज मतलबी,संजय मिश्रा, सेमरी पैक्स अध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह, डेढ गांव पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह, एम एल सी प्रतिनिधि नन्हें दूबे, लल्लू सिंह,पूर्व दावथ मुखिया चन्द्रमा सिंह, भाजपा नेता बलीराम सिंह,विनोद सिंह,समाजसेवी अभय सिंह,डॉ अजय सिंह,परवेज सिद्क्की, भोलानाथ मिश्रा, शम्भूनाथ मिश्रा, उनके पुत्र,अजित सिंह,संजीत सिंह, सहित कई स्वर्गीय सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । साथ ही सभी वक्ताओं ने बारी बारी से उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उस दौरान स्थल पर मौजूद सभी लोगों ने उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने को कहा। इस मौके पर रविरंजन सिंह,छोटू, अंगद सिंह,चिंटू सिंह,तनु सिंह,आशीष सिंह, गुड़ु सर,गुडू सिंह,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Advertisements
See also  बिहार में अमित शाह ने 800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ, आरजेडी पर साधा निशाना...

You may have missed