ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह हुए सेवानिवृत्त, जमशेदपुर से ही सेवा शुरू की और जमशेदपुर से ही हुए सेवानिवृत्त

Advertisements

जमशेदपुर ( अभय कुमार मिश्रा):–ट्रैफिक डीएसपी बब्बन सिंह  गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं । बता दें कि शहर से सर्जेंट के रूप में पुलिस सेवा की शुरुआत की थी और इतना ही नहीं सेवानिवृत्त होने के दिन भी उन्होंने सड़क पर उतरकर अपनी ड्यूटी निभाई और जुर्माना के तौर पर सरकार के कोस में 34 लाख 36 हजार रुपया जमा कराया। बब्बन सिंह ने 15 जून 1984 में पुलिस सेवा में बतौर सर्जेंट जमशेदपुर में ही ज्वाइन किया था और जमशेदपुर में ही ट्रैफिक डीएसपी से सेवानिवृत्त हुए हैं। 37 साल के कार्यकाल में उन्होंने कई जिलों में सेवा दी है। बीते 6 माह में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से अनुपालन कराते हुए लगभग 2 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार को दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रैफिक डीएसपी बब्बन सिंह ने कहा है कि जमशेदपुर से ही सेवा की शुरुआत की और अब यही से सेवानिवृत्त होने का सुखद एहसास है। जमशेदपुर शहर से उनका काफी अच्छा लगाव रहा है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना

You may have missed