प्राइज नाइट में जेवियर स्कूल के टॉपर बच्चे हुए सम्मानित
गम्हरिया।जेवियर स्कूल में आयोजित प्राइज नाइट में संस्थान के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील मेल्टिंग शाप प्रमुख मुकुंद झा ने किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा से बच्चे भविष्य को संवार रहे हैं, को काबिलेतारीफ है। बच्चों में छिपी प्रतिभा को विद्यालय निखारने का काम करता है, यही वजह है कि यहां के बच्चे बेहतर अंक हासिल कर टॉपर की श्रेणी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपनी अस्तित्व की छोटे से अंतराल में महान उपलब्धि हासिल किया है। सम्मानित अतिथि स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक ईआरसी निदेशक फादर कुरुविला एसजे ने कहा कि लगन और मेहनत ही सफलता की कुंजी है। प्रिंसिपल सेबेस्टियन पुथेनपुरा एसजे ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर ही बच्चे सफलता हासिल कर सकते हैं। मौके पर डिस्ट्रिक्ट एवं विद्यालय की टॉपर यशिका राज को मुख्य अतिथि की और से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 400 से अधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसमें एक्सआईटीई कालेज के प्रिंसिपल फादर डा ईए फ्रांसिस, वाइस प्रिंसिपल फादर दयानिधि, सिस्टर रेशमी, ब्रदर अमलराज समेत काफी संख्या में बच्चे, अभिभावक व शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।