शहरी क्षेत्र में 26 व ग्रामीण क्षेत्र में 70 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
सम्भाव्य कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को देखते हुए अपील है कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें
जमशेदपुर (संवाददाता ):-पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को शहरी क्षेत्र में 26 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 70 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है घर से बाहर निकलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपने कोविड टीका लिया है। कोरोना संक्रमण के सम्भावित तीसरे लहर से बचाव को लेकर टीका लेना जरूरी है। भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। उन्होंने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। किसी एक स्थान पर 10 या इससे ज्यादा व्यक्ति हों जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है तो वे 6207628627 या 7858038654 पर कॉल कर या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में सम्पर्क कर अपने घर, सोसायटी, मोहल्ले या चौक चैराहे में मोबाइल वैन बुलाकर टीका ले सकते हैं।जिले के सभी टीका केन्द्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं । शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।