शहर में 23 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 83 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-संभाव्य तीसरे लहर व कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि जल्द से जल्द टीकाकरण करायें… श्री संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम । पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहर में 23 व ग्रामीण क्षेत्र के 83 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने सभी योग्य लाभुकों से जल्द से जल्द कोविड टीका लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर व जिले में कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए सजग रहने एवं शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका ही एकमात्र उपाय है ऐसे में सभी योग्य लाभुक जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लेना सुनिश्चित करें।लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं, साथ ही शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें ताकि तीसरे लहर से सभी जिलेवासी सुरक्षित रहें। लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा कोविड अनुचित व्यवहारों का पालन अवश्य करें।ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।

Advertisements

You may have missed