द माइक जमशेदपुर द्वारा आयोजित शो में कल
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ):- द माइक जमशेदपुर द्वारा आयोजित शो में कल शाम जमशेदपुर के उभरते कलाकारों द्वारा एक खूबसूरत समां बांधी गई, इसमें जमशेदपुर के पहले रैपर सन्नी, जाने माने बॉलीवुड के गीतकार विश्वजीत ज़ीस्त, कॉमेडियन प्रणय कुमार, और जादूगर प्रियांशु श्रीवास्तव ने अपनी कला का जादू बिखेरा, स्कूल ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस में आयोजित ये शो हॉउसफुल रहा, ऑडियंस ने भी खूब मस्ती की, सभी ने कलाकारों की जमकर तारीफ़ की , ये मंच जमशेदपुर के नए उभरते कलाकारों को अवसर देने के लिए एक नया सराहनीय कदम है।
Advertisements