शौचालय राशि प्राप्त लाभार्थियों का शौचालय जांच

Advertisements

कोचस (रोहतास) :-  प्रखंड कोचस अंतर्गत ग्राम पंचायत कथराई में जिला के अधिकारियों द्वारा तथा प्रखंडस्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा शौचालय राशि प्राप्त होने के तत्पश्चात शौचालय की स्थिति एवं उसके उपयोग की जायजा लेते हुए पंचायतों में भ्रमण कर रहे हैं। ग्राम पंचायत कथराई के ग्राम शेख बहुआरा में शौचालय राशि प्राप्त लाभार्थियों का शौचालय जांच किया गया । जहां बिल्कुल ही सही अवस्था एवं उपयोग में पाया गया । प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ने बताया इसी प्रकार प्रखंड के सभी गांव में जांच दल जा रहा है जो जो लाभार्थी पैसा प्राप्त कर चुके हैं उनके शौचालय की भौतिक स्थिति की जांच की जाएगी । अगर उनका शौचालय उपयोग में नहीं है तो यह सूचना जिला कार्यालय को दी जाएगी और उन पर ओडीएफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।जांच दल में मोहम्मद शाहबाज रहीम एवं रवि कुमार जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड समन्वयक कोचस श्रीकृष्णा सिंह ,स्वछाग्रही आशुतोष कुमार, जय शंकर कुमार , कमलेश कुमार ,स्वच्छाग्रही सुजीत कुमार ,कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed