कीताडीह के शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान का तीसरा दिन आज , हिरण कश्यपु का उद्धार ग्राह गजेंद्र की कथा समुद्र मंथन और वामन अवतार आदि पर बिस्तार पूर्वक हुई कथा

0
Advertisements
Advertisements

श्री श्री शिव मंदिर कीताडीह में हर वर्ष की भांति होने वाले श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान का आज तीसरा दिन था तीसरे दिन में बनारस के व्यास पंडित श्याम सुंदर शास्त्री जी ने ध्रुव चरित्र, ध्रुव को भगवान द्वारा ज्ञान की प्राप्ति, महाराज पृथु का बिरभाव, हिरण कश्यपु का उद्धार ग्राह गजेंद्र की कथा समुद्र मंथन और वामन अवतार आदि पर बिस्तार पूर्वक कथा सुनाई  भागवत में बनारस के पंडित श्री श्यामसुंदर शास्त्री जी के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है आज की कथा में पोटका की पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार एवम् पूर्व जिप सदस्य सुदीप्तो डे राणा के माथा तक आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, संदीप शर्मा बॉबी, अशोक मिश्रा,  शशि यादव, वीरेंद्र यादव, सुशील सिंह, विशाल तिवारी, महावीर शर्मा, रमेश प्रसाद, राजेंद्र सिंह, शिवा गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, संतोष प्रसाद, सुरेश यादव, पंकज प्रसाद, बाबूलाल प्रजापति, बबलू यादव एवं भारी संख्या में कीताडीह वासी उपस्थित थे संध्या 3:00 बजे से  संध्या 7:00 बजे तक सैकड़ों लोगों ने कथा को सुना, कथा में आज मुख्य  यजमान सुबोध जयसवाल एवं राजेश गुप्ता मौजूद थे। कल की कथा में भगवान श्री कृष्ण जन्म लेंगे।

Advertisements
Advertisements
See also  गोविंदपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Thanks for your Feedback!

You may have missed