जमशेदपुर के उद्योगों के लिए आज का दिन स्वर्णिमः पुरेन्द्र
आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने आज के दिन को जमशेदपुर के उद्योगों के लिए स्वर्णिम दिन बताया है. श्री सिंह के अनुसार, एक ओर जहाँ 971.34 करोड़ रुपये की लागत से टाटा स्टील लाँग प्रोडक्ट के 1.2 एमटीपीए इंटीग्रेटेड स्टील प्लाँट के आधुनिकीकरण और विस्तार को लेकर जन सुनवाई हुई.
वहीं, दूसरी ओर टिनप्लेट कंपनी में मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन, परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील के प्रबन्ध निदेशक टी वी नरेन्द्रन सहित अनेक विधायकों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में 2245 करोड़ रुपये के निवेश वाले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई है.
जिसमें 5 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. श्री सिंह ने मुख्य मंत्री के द्वारा बन्द पड़ी टायो तथा केबुल कंपनी को फिर से खोले जाने की पहल करने की घोषणा का स्वागत किया है.