आज डेढ़गांव व बभनौल में कोविड -19 के वैक्सीन के लिए लगेगा कैप। 45 प्लस के लोगो को दिया जायेगा बैक्सीन
दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :- प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन के प्रति लोगो मे जागरूकता आई है, युवा टीकाकरण के लिए शिविर में पहुंच रहे है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ में कोविड-19 का नियमित रूप से टीकाकरण जारी है।इस दौरान संदिग्ध लोगों का कोरोना जांच भी किया जा रहा है। दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरव प्रकाश ने बताया कि बुधवार को सीएससी में कोई 19 वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण 18 प्लस की युवाओं का वैक्सीनेशन नहीं हो सका ,जिसकी सूचना जिला कार्यालय को दिया जा चुका है। वही आज 18 प्लस के युवाओं का व्यक्ति नेशन नहीं होने से ऐसे युवाओं में उदासी देखी गई।जबकि 45 प्लस के 10 लोगों का आज वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही कोरोनासंक्रमण की जाति रैपिड एंटीजन किट से 51 और ट्रूनेट से 50 लोगों की जांच किया गया जबकी एंटीजन किट का सभी रिपोर्ट निगेटिव आया है। आगे उन्होंने बताया की आज डेढ़ गांव व बभनौल में 45 प्लस के लोगों के कोविड-19का वैक्सीन के लिए कैप लगेगा।हम सभी लोगों से आग्रह करेंगे की आप लोग वैक्सीन जरूर ले।