इस तेज गर्मी में रिफ्रेश रहने के लिए पिए तरबूज के यह खास ड्रिंक…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल :- तरबूज के साथ-साथ तरबूज से बनी ड्रिंक्स भी गर्मियों में सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं। अगर आपने भी कभी तरबूज का पन्ना बनाकर नहीं देखा है तो आपको इस बार गर्मियों में इस कमाल की देसी ड्रिंक को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। तरबूज से बनी इस ड्रिंक का टेस्ट वाकई में किसी का भी दिल जीत सकता है।

Advertisements
Advertisements

ठंडक पहुंचाने वाली ड्रिंक

तरबूज का पन्ना पीने से आपकी बॉडी में ठंडक पहुंचेगी जिससे आप गर्मियों में होने वाले साइड इफेक्ट्स से काफी हद तक बच सकते हैं। तरबूज का पन्ना पीने से आप एनर्जेटिक फील करेंगे। आइए इस देसी ड्रिंक की स्पेशल रेसिपी के बारे में जानते हैं।

पहला स्टेप- सबसे पहले एक मीडियम साइज्ड तरबूज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए। तरबूज का पन्ना बनाने के लिए आपको इसे एक मिक्सर में अच्छी तरह से ब्लेंड कर लेना है।

दूसरा स्टेप- अब तरबूज के इस जूस को छानकर एक पैन में निकाल लीजिए और फिर इसे मीडियम आंच पर पकने दीजिए।

तीसरा स्टेप- तरबूज का पन्ना बनाने के लिए तरबूज के जूस का पकना बेहद जरूरी है। जब तरबूज का रस गढ़ा हो जाए तब आपको गैस ऑफ करनी है।

चौथा स्टेप- अब आपको गाढ़े तरबूज के जूस में 3/4 कप चीनी को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है।

पांचवां स्टेप- तरबूज के पन्ने का स्वाद बढ़ाने के लिए आपको इसमें कुछ मसाले भी मिलाने चाहिए। आप एक स्पून भुना हुआ जीरा, काला नमक, काली मिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च क्रश करके डालनी हैं।

See also  इंडिया में दोस्तों के साथ छुट्टियों मनाने के लिए बजट के अंदर घूमने योग्य है यह पांच जगह...जानें कौन– कौन सी जगह है लिस्ट में शामिल...

छठा स्टेप- अगर आप चाहें तो इस ड्रिंक में पुदीने के पत्ते और नींबू के रस को भी मिला लीजिए।

आपका तरबूज का पन्ना बनकर तैयार है। आप इसे एक गिलास में आइस क्यूब्स के साथ सर्व कर सकते हैं। यकीन मानिए ये नेचुरल ड्रिंक आपकी वन ऑफ द फेवरेट समर ड्रिंक बन सकती है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed