वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए, जन अभियान चलाना बहुत जरुरी है

0
Advertisements

जमशेदपुर: भारत सरकार द्वारा वायु गुणवत्ता के सुधार के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की शुरुआत 2019 में की गई थी. जिसका लक्ष्य था देश के 132 शहरों में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम किया जाना था. इसी क्रम में झारखण्ड के 3 शहर रांची, धनबाद एवं जमशेदपुर भी सामिल है. क्लीन एयर झारखंड अभियान के तहत जमशेदपुर के सोनारी स्थित आदर्श सेवा संस्थान में एक जिला स्तरीय बैठक का  आयोजन किया गया. जिसमें शहर के सामाजिक परिवर्तन के लिए काम कर रहे संगठनों एवं एनजीओ के काफी सारे सदस्य शामिल हुए.

आज की बैठक में चर्चा के दौरान जिन चीजों को चिन्हित किया गया. उनमें से तुरंत कार्य करने की जरूरत खुले में कचरे को जलाने को लेकर जागरूकता अभियान, उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण, शहर से निकलने वाले ठोस कचरे की बेहतर प्रबंधन का विस्तार किया जाना है।  इसपर आधारित एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें वायु प्रदूषण के होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया.

क्लीन इयर कैंपेन मुहिम की लखी दास ने बताया गया कि जमशेदपुर में हवा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन और संस्थानों के सहयोग से के बिना संभव नहीं है इसे एक जन अभियान के तौर पर चलाना बहुत जरुरी है.

आज की बैठक में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन जैसे आदर्श सेवा संस्थान से प्रभा जयसवाल सुषमा, अरविंद अंजुम गाँधी शांति प्रतिष्ठान से, पर्यावरण चेतना केंद्र, सृजन भारती संस्था से विक्रम कुमार झा और अंकुर शाश्वत,  विकास कुमार,  अंजलि बारू, भूपति नाथ महतो लोक चेतना युवा से, अंजलि बॉस, डॉ निर्मला शुक्ला संस्था महिला कल्याण समाज, आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed