पेय जल की समस्या को दूर करने हेतु पी एच ई डी जिंदल एवं आदित्यपुर नगर निगम के जलापूर्ति शाखा के अफसरों के साथ की गई बैठक आयोजित

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर /सरायकेला (संवाददाता ):-आदित्यपुर अपर नगर आयुक्त के द्वारा गर्मियों में पेय जल की समस्या को दूर करने हेतु पी एच ई डी जिंदल एवं आदित्यपुर नगर निगम के जलापूर्ति शाखा के अफसरों के साथ एक समंबाय बैठक आयोजित की गई। भीषण गर्मियों को नजर में रखते हुए अपर नगर आयुक्त के द्वारा आदित्यपुर 1 एवं आदित्यपुर 2 गमहरिया में जलापूर्ति सामान्य रूप से चलाने को कहा सीतारामपुर डैम में खराब पड़े नोजल तथा फिल्टर को तुरंत साफ करवाने का निर्देश दिया । सभी एजेंसियों को आपस में कोऑर्डिनेशन कर शिकायतों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया ।बड़े बकाएदारों को नोटिस निर्गत करने तथा को इंडस्ट्री के द्वारा पानी का बिल नही भरा जा रहा है उनका लाइन काटने का निर्देश अपर नगर आयुक्त ने जारी किया इसी क्रम में परक इंडस्ट्री एवं नवल वेयर प्रोडक्ट का पाइप लाइन काट दिया गया। अवैध पानी कनेक्शन को पकड़ने हेतु संयुक्त रूप से पीएचइडी एवं जलापूर्ति शाखा को छापा मारी करने की निर्देश दिया गया। पी एच ई डी आदित्यपुर के द्वारा बताया गया 5 मई तक जऐ डब्ल्यू आई एल को पाइप लाइन हैंडओवर कर दिया जाएगा। रेलवे द्वारा जल कर का भुगतान अभी तक नही किया गया है जबकि कनिया अभियंता द्वारा रेलवे द्वारा सामान्य रूप से जलापूर्ति होने का जानकारी दिया। अपर नगर आयुक्त द्वारा नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान को रेलवे को पुनः डिमांड भेजने का निर्देश दिया गया। पानी की समस्या की शिकायत होने पर कनिया अभियंता पुरंजी मोबाइल नां 9234012083 एवं 7004659821 पर आम जनता को संपर्क करने को कहा गया। आज के बैठक में पी एच ई डी के प्रतिनिधि जऐ डब्ल्यू आई एल के प्रतिनिधि , नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान , नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार, जलापूर्ति शाखा के कनिया अभियंता रितेश कुमार एवं प्लंबर तेज नारायण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You may have missed