योग दिवस के प्रति जागरुकता बढ़ाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिनों का उल्टी गिनती कार्यक्रम की हुई शुरुआत…

0
Advertisements

जमशेदपुर : भारत सरकार केआयुष मंत्रालय ‌द्वारा मोरारजी देसाई नैशनल इंस्टिट्‌यूट ऑफ योगा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति आम जान में जागरुकता बढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाने वाला 100 days countdown program of international Day of Yoga के अंतर्गत दिनांक १ मई 2024 को जमशेदपुर शहर में कार्यक्रम के 43 वे दिन के आयोजन की जिम्मेवारी इंडियन योग असोसिएशन (IYA) झारखंड के एसोसिएट सेंटर बल्लो विजन फाउंडेशन को सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर में योग और अध्यात्म से जुड़ी सभी संस्थाएं मिलकर इसे योगोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय किया है। इस वर्ष का इंटरनेशनल डे ऑफ योगा का विषय रखा गया है महिला सशक्तिकरण के लिए योग। इस कार्यक्रम का भी मुख्य विषय गही रखा गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रामकृष्ण मिशन इग्लिश स्कूल सिदगोड़ा होगा और आईकॉनिक स्थल सूर्य मंदिर बारीडिह जमशेदपुर रहेगा।

Advertisements

योग का यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक योगासन प्राणायाम तथा ध्यान का होगा और दूसरा सत्र शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक सेमिनार / वेबिनार का रहेगा। इसका आयोजन रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल के सेमिनार हॉल में किया जाएगा। प्रथम सत्र का आयोजन रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा के अलावा जमशेदपुर के स्लम क्षेत्रों में, पतंजलि, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, अरविंदो आश्रम पर भी किया जाएगा।

शाम के सत्र में  निर्मला कुमारी बरेलिया, डीईओ, पूर्वी सिंहभूम मुख्य अतिथि और प्रीति सिन्हा, प्रिंसिपल, गुलमोहर हाई स्कूल, जोनल समन्वयक, सीआईएससीई, खेल और खेल तथा केडी तिवारी, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सेंट्रल विश्ववि‌द्यालय राँची हमारे विशिष्ट अतिथि होंगे। इस योगोत्सव में बिना किसी शुल्क या पास के कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।

See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed