भाजपा नेता अभय सिंह के प्रयास से TMH में 121000 का बिल हुआ माफ़
Advertisements
जमशेदपुर :- मानवता का परिचय देते हुए भाजपा वरिष्ठ नेता अभय सिंह के प्रयास से टाटा मैन हॉस्पिटल ( TMH ) में 121000 का बिल माफ कराया गया. ज्ञात हो कि नामदा बस्ती निवासी रामनारायण जी पिछले 10 दिनो से हॉस्पिटल मे कोरोना के बिरुद्ध जिन्दिगी की जंग लड़ रहे थे जो आज हार गये. जिसके बाद अभय सिंह ने कोशिश कर के बिल माफ़ करवाया . इस मौके पर अभय सिंह ने अस्पताल प्रबंधन के प्रति आभार जताया है .
Advertisements