अज्ञात वाहन के चपेट में आने से तीन युवकों की मौत,घटना को अंजाम देकर चालक वाहन को लेकर हुआ फरार

Advertisements

दावथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलियाबाग चौक के पास की घटना

Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग चौक दिनारा रोड एन एच 30 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की हुई दर्दनाक मौत ।घटना को अंजाम देकर चालक वाहन को लेकर हुआ फरार।दावथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलियाबाग चौक के पास की घटना हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की देर रात करीब12: 30 बजे घटित होने की बात बताई जा रही है । यह घटना तब घटी जब एक ही बाइक पर सवार तीन युवक अपने गांव की ओर जा रहे थे । जिस क्रम में बाइक पर सवार तीनों युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए । जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । साथ ही साथ बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंच जायजा लेते हुए तीनों शव को कब्जे में कर थाने लाया गया । इसकी सूचना देते हुए दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच तीनों शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर अंत्य परीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों मृतक बक्सर जिला के सिकरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसाव कला मठिया निवासी प्रिंस कुमार , विकास यादव एवं सोनू गोंद बताया जाता है । उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है ।

You may have missed