Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- चौसा सासाराम पथ पर भीषण हादसा होने से बच गया। गनीमत रही बोलेरो के झटके से अपाची पर बैठे तीन सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल होकर जमीन पर जा गीरे। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि चौसा सासाराम रोड स्थित बीएसएनएल टावर के समीप बोलेरो के तेज झटके से तीन बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों का पहचान सौरभ कुमार शिवम पांडे ग्राम मझौली तथा राहुल कुमार उसराव के रहने वाले बताए जा रहे है। घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगो ने आनन-फानन मे तीनों व्यक्तियो को लेकर पीएचसी भर्ती कराया। स्वास्थ्य कर्मी ने तीनो लोगो को इलाज कर खतरे से बाहर होने की बात कही। जिसमे स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा प्राथमिक उपचार कर घायलो को घर भेज दिया गया।

Advertisements

You may have missed