नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के ऑपरेशन में लगातार तीसरे दिन भी तीन आईईडी ब्लास्ट

0

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisements
Advertisements

चाईबासा: एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में शुक्रवार को तीसरे दिन भी नक्सलियों का जोन कहे जाने वाले टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बहाका में सर्च ऑपरेशन के दौरान लगभग 11 बजे 3 बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस आईईडी ब्लास्ट में किसी जवान को कोई नुकसान नही हुआ है. जानकारी के अनुसार चाईबासा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है और इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस के जवान दो बार नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी बम की चपेट में आने से 9 जवान घायल हो चुके हैं. लेकिन पुलिस का अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के लगातार तीसरे दिन भी आज आईडी ब्लास्ट हुआ है लेकिन इस क्रम में किसी के नुकसान होने की खबर नहीं है. पुलिस का मनोबल काफी बढ़ा है और नक्सलियों का खत्मा के लिए अभियान लगातार जारी है. घटना की पुष्टि करते हुए चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट हुआ है पर ब्लास्टनकी संख्या 2 है. उन्होंने बताया कि सर्च अभियान जारी है.

Advertisements
Advertisements
See also  अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

Thanks for your Feedback!

You may have missed