प्रदान संस्था के तत्वधान में सप्तऋषि संस्थान रांची में करवाई जा रही है तीन दिवसीय प्रशिक्षण
चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के किसान उत्पादन समूह यलांग दोलांग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का रांची के सप्तऋषि संस्थान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सुशासन एवं व्यवस्था विषय पर आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य तौर पर कंपनी के बोर्ड सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l ज्ञात हो कि यलांग दोलांग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी महिला किसानों के द्वारा बनाई गई कंपनी है l जिनको आज प्रशिक्षक के द्वारा अच्छे कंपनी की क्या विशेषताएं हैं, बोर्ड की क्या जिम्मेदारी है एवं कंपनी को कैसे चलाया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी समूह के सदस्यों को दी गई l साथ ही प्रशिक्षण में बोर्ड के सदस्यों को लीगल कंप्लायंस के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई l
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोर्ड के सदस्य सीमा देवी, सुषमा महतो, मरियम हंसदा सहित अन्य ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l