चैम्बर में तीन दिवसीय दीवाली मेला 18 से,एक ही छत के नीचे मिलेंगे दीवाली से संबंधित सभी सामान

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में दीपावली की खुशियों में इंद्रधनुषी रंग भरने एवं महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन हेतु दीपावली के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय दीपावली मेला का आयोजन किया जा रहा है। चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका,महासचिव मानव केडिया,उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) नितेश धूत एवं सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे इस मेले में दीपावली से संबंधित सामानों जैसे दीपक,सजावट के समान,ड्राई फ्रूट्स,कपड़े एवं अन्य संबंधित वस्तुओं के स्टाल लगाए जाएंगे।इस संदर्भ में अनिल मोदी ने बताया कि दीपावली के समय लोगों की व्यस्तता बढ़ जाती है।और दीपावली के सामानों की अलग अलग खरीददारी में समय बहुत लगता है।इन्हीं पहलुओं को दृष्टिगत रख कर चैम्बर द्वारा एक ही छत के नीचे दीपावली से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी हेतु मेला का आयोजन किया जा रहा है।यह मेला आगामी 18 से 20 अक्टूबर तक बिस्टुपुर स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में लगाया जाएगा।मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। मेले में स्थानीय कुम्हारों द्वारा हस्तनिर्मित दीपक के स्टाल भी लगाए जाएंगे।मेले का उद्देश्य देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के वोकल फ़ॉर लोकल अभियान के प्रति चैम्बर का समर्थन भी है।उन्होनें लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस मेले का लाभ उठाएं।मेले के आयोजन में चैम्बर उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनेंस) दिलीप गोलछा,उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री)महेश सोंथालिया ,उपाध्यक्ष (पी आर डब्लू) मुकेश मित्तल, सचिव पीयूष चौधरी,सांवर मल शर्मा,भरत मकानी एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा सक्रिय है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed