समर्थ सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : समर्थ सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष निरंजन मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न. आज आख़िरी दिन सेमी फाइनल और फाइनल के मुकाबले हुए और फाइनल के कांटेदार मुकाबले में मुराद 11 ने रजनी बॉयज़ को 6 विकेट से हराकर रिपब्लिक डे कप अपने नाम किया.

Advertisements
Advertisements

फाइनल मुक़ाबले की समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि भाजपा नेता गणेश महाली, विशिष्ट अतिथि आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, कैग के ऑडिटर ऑफिसर उत्तम मिश्रा, राज मंगल ठाकुर ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट की विजेता को कप और नगद तीस हज़ार रुपए और उपविजेता को कप और नगद बीस हज़ार रुपए प्रदान किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश महाली ने कहा के बहुत दिनों के बाद इस क्षेत्र में इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है इसके लिए समर्थ संस्था की जितनी तारीफ़ की जाय कम है, ऐसे आयोजनों से युवाओं में छुपे प्रतिभा को बाहर निकाला जाता है.

समर्थ के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़कर एकजुट करना, उन्हें ग़लत रास्ते पर जाने से रोकना और नशे से दूर रखना है. अब यह टूर्नामेंट हर वर्ष करवाया जायेगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने आये खिलाड़ियों ने कहा कि आदित्यपुर में पहली बार इतना अच्छा और निष्पक्ष टूर्नामेंट हुआ है. आयोजन समिति ने निष्पक्ष टूर्नामेंट के लिए टेक्निकल टीम में अनुभवी स्कोरर और अंपायर बाहर से बुलाए थे.

टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में संस्था के मुख्य संरक्षक मनोज तिवारी, विनय कृष्ण राजू, संयोजक दीपक कुमार पिंटू, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, अजय गिरी, संजय ठाकुर, देव कुमार गिरि, विजय गिरी, विनय गिरी, मनोज ओझा, ललन शुक्ला, पंकज सिंह, प्रकाश रंजन, धनंजय सिंह, स्वप्निल सिंह, दीपक सिंह, मंटू उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह इत्यादि का अहम योगदान रहा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed