मरीन ड्राइव में मोबाइल छिनतई करने के मामले में तीन गिरफ्तार
Advertisements
जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव नीम गाछ के पास राहगीर से मोबाइल छिनतई के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में करण पात्रो, भावेश महतो, दीपक कर्मकार और रासू सरदार उर्फ बुढ़ी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल भी बरामद किया है. घटना रविवार शाम 5 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार चारो बदमाश मरीन ड्राइव के पास नशा कर रहे थे तभी वहां से एक राहगीर गुजर रहा था. सभी ने उसे पकड़कर धमकाया और उसके पास से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कदमा थाना में की जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Advertisements