कपाली अलकबीर चौक पर मेडिकल दुकान में फायरिंग और लूट मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में फायरिंग करने और लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को हथियार व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभियुक्तों ने अपनी संलिप्ता भी स्वीकार कर ली है. इसके बाद पुलिस की ओर से सभी को जेल भेज दिया गया है.


घटना 5 अप्रैल की देर रात टीओपी चौक अलकबीर रोड पर घटी थी. केजीएन मेडिकल दुकान पर बदमाश पहुंचे हुए थे. इस बीच बदमाशों ने डराने के लिए पहले तो फायरिंग की थी. इसके बाद नकदी की मांग की थी. गल्ले से रुपये लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस ने जांच के दौरान सैयद मो. इमरान उर्फ इमरान, शाहनवाज, दानिश कुरेशी उर्फ छोटू को गिफ्तार किया है. दानिश के पास से पुलिस ने एक हथियार और तीन गोली बरामद किया है. इसी तरह से इमरान के पास एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मामले का उद्भेदन के लिए एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था.
