जुस्को की बिजली काटने की धमकी दी और खाते से उड़ा लिये 25929 रुपये

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान के रहने वाले विनय कुमार सिंह के खाते से साइबर बदमाशों ने शुक्रवार को 25292 रुपये उड़ा लिये. खाते से रुपये उड़ाने के पहले साइबर बदमाशों ने खुद को जुस्को का अधिकारी बताकर मोबाइल मैसेज भेजा था बिजली बिल का बकाया ज्यादा हो गया है. अब बिजली काट दी जाएगी.

Advertisements
Advertisements

10 रुपये का कराया था रिचार्ज

इससे बचना है कि एक नंबर पर 10 रुपये का रिचार्ज करना होगा. इसके बाद विनय को साइबर बदमाशों ने अपने झांसे में ले लिया और एक एप डाउनलोड करवाने के बाद उनके साते से 29292 रुपये उड़ा लिये. साइबर बदमाशों का शिकार होने की भनक मिलते ही विनय सीधे आदित्यपुर थाने में पहुंचे और पुलिस को घटना की लिखित शिकायत की. घटना के संबंध में आदित्यपुर पुलिस ने साइबह बदमाशों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

See also  सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने छात्रों से की राज्य निर्माण में भागीदारी की अपील...

You may have missed