टाटा स्टील के बैट्री नंबर 5 एरिया में जोरदार धमका, अफरा-तफरी

0
Advertisements
Advertisements

https://www.youtube.com/watch?v=npD-5kgOPv0

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- टाटा स्टील के कोक बैट्री नंबर 5 एरिया में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ. धमाके में तीन कर्मचारी घायल हो गये हैं. सभी को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जोरदार धमाके के बाद कंपनी के भीतर के कर्मचारियों और बाहर के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. टाटा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से खबर की पुष्टी करते हुये कहा गया है कि घटना में घायलों को मामूली चोटें आयी है.

फरवरी में बंद हो गया था बैट्री नंबर 5 एरिया

जहां पर धमाका हुआ है वहां पर पहले बैट्री नंबर 5 एरिया चालू अवस्था में था, लेकिन फरवरी 2022 से इसे टाटा स्टील की ओर से बंद कर दिया गया है. यहीं पर उसे हटाने के लिये काम चल रहा था. इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ. धमाके के समय मौके पर काम कर रहे दो केजुवल मजदूर घायल हुए हैं, जबकि टाटा स्टील का एक कर्मचारी भी घायल हो गया है. घटना के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस और फायरब्रगेड की टीम सूचना मिलते ही पहुंच गयी थी और आग पर काबू पा लिया.

See also  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2025: हाई बीपी को कहें अलविदा, समय पर जांच और जागरूकता है सबसे बड़ा बचाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed