तुतला भवानी झरने में नहाने प्रतिदिन इकट्ठा हो रहा है हजारों लोग , फिर से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का मामला 

Advertisements

वीडियो में कीड़े मकोड़ों की तरह इंसान दिख रहे हैं । 

Advertisements
Advertisements

सासाराम / रोहतास (रवि कुमार):-  रोहतास जिला के तिलौथू के पास स्थित तुतला भवानी झरना की। जहां प्रतिदिन हजारों लोग इकट्ठा हो रहे हैं। अभी कोरोना का संक्रमण का खतरा पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी लोगों में जबरदस्त लापरवाही देखी जा रही है। सबसे बड़ी बात है कि तमाम गाइडलाइन को धत्ता बताते हुए तुतला पहाड़ी से गिरने वाले झरना से बने कुंड में सामूहिक स्नान कर रहे हैं। दूर से ली गई तस्वीर में कीड़े मकोड़ों की तरह इंसान दिख रहे हैं। जो एक दूसरे से लिपट लिपट कर मानो मोक्ष प्राप्ति करना चाहते हो। लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिलहाल बिहार सरकार ने अनलॉक किया है। जिसके तहत तमाम तरह के बंदिशें हैं। लेकिन सभी को धत्ता बताते हुए यहां प्रतिदिन हजारों लोग इकट्ठा हो रहे हैं। चुकी यह इलाका वन विभाग द्वारा प्रतिबंधित है। गाइडलाइन के कारण तुतला भवानी के मंदिर में पूजा अर्चना भी बंद है। लेकिन फिर भी पहाड़ से गिरने वाले मनोरम झरना का लुफ्त उठाने प्रतिदिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं। न कोई सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही कोई गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि यहां कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगी है। लेकिन कोई कहानी सुनने वाला नहीं है। जिला प्रशासन खासकर वन विभाग के अधिकारी कि इस पर नजर नहीं पड़ रही है। जबकि लगातार यहां के भीड़-भाड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर लोग खुद वायरल कर रहे हैं। सवाल उठता है कि प्रशासन और वन विभाग कब चेतेगी। बता दे कि फिर से रोहतास जिला में संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार बढ़ने लगी है।कहीं यह लापरवाही हम सब पर भारी ना पड़े। जरूरी है कि समय रहते चेत जाने की, ताकि इस महामारी में हम लोग और अपनों को न खोए। आप भी देखिए, किस प्रकार तमाम कोविड गाइडलाइंस को यहां लोग पानी में धो रहे हैं।

You may have missed