भोजपुरी जानने-समझने वालों का विस्तार विश्व के सभी महाद्वीपों पर है : विष्णु ओझा

0
Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- आज हमारे भोजपुरी का देश – विदेश   में सम्मान हो रहा है ,लेकिन कही न कही भोजपुरी मे धीरे धीरे  अश्लीलता बढ़ते जा रहा है । कुछ लोग अपनी चमक बढ़ाने के लिए अश्लील गाना या रहे हैं , वे भोजपुरी सभ्यता के लिए नहीं बल्कि अपने निजी लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं . उक्त बातें भोजपुरी गायक विष्णु ओझा ने कही . प्रभात पार्क के पास सोमवार की रात आयोजित माता का जागरण कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करने आये श्री ओझा ने कहा कि भोजपुरी को बॉलीवुड भी अपना रहा है . साथ ही उन्होंने नये कलाकारों से अनुरोध किया कि वे भोजपुरी के उत्थान व गरिमा को बचाने की दिशा में काम करें . इस मौके पर अनुराग जायसवाल , रवींद्रनाथ चौबे , ओम प्रकाश ,अरुण चौबे ,गायक मुन्ना मृणाल ,गायक अमन ओझा , गायिका अर्चना पाण्डेय ,शारदा देवी आदि उपस्थित थे .वहाँ उपस्थित लोगों ने तरह तरह के भक्ति गीतों का लुप्त उठाया ।

Advertisements

 

See also  सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक

Thanks for your Feedback!

You may have missed